सामग्री पर जाएं

टेक इट डाउन.
नग्न तसवीरें ऑनलाइन होना डर की बात है,
लेकिन उन्हें हटाने की एक उम्मीद ज़रूर है।

यह सेवा ऑनलाइन आपके 18 वर्ष के होने से पहले ली गयी नग्न, अर्धनग्न या लैंगिक रूप से अश्लील तसवीरें हटाने की दिशा में आपके द्वारा उठाया जाने वाला एक क़दम है।

शुरू करें

टेक इट डाउन क्या है?

टेक इट डाउन एक मुफ़्त सेवा है, जो ऑनलाइन आपके 18 वर्ष के होने से पहले ली गयी नग्न, अर्धनग्न या लैंगिक रूप से अश्लील तसवीरें हटाने या उनकी ऑनलाइन शेयरिंग रोकने में आपकी मदद कर सकती है। आप गुमनाम रूप से इस सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके लिये आपको अपनी तसवीरें किसी को भेजनी नहीं पड़ेंगी। टेक इट डाउन ऐसे सार्वजनिक या अनएनक्रिप्टेड ऑनलाइन मंचों पर काम करेगा, जिन्होंने सहभाग की स्वीकृति दी है।

आपके साथ ऐसा होना एक भयावह घटना है, लेकिन ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है। आपने एक क़दम उठाया है, और अगला क़दम उठाने में हम आपकी मदद करेंगे। टेक इट डाउन लापता एवं उत्पीड़ित बच्चों के लिये राष्ट्रीय केंद्र (National Center for Missing & Exploited Children) द्वारा प्रदान की जाने वाली एक सेवा है।

टेक इट डाउन किसके लिये है?

टेक इट डाउन उन लोगों के लिये है जिनके 18 वर्ष की उम्र से पहले की नग्न या अर्धनग्न तसवीरें या वीडियो या लैंगिक रूप से अश्लील स्थितियों की तसवीरें उनके अनुसार ऑनलाइन शेयर की गयी हैं या शेयर की जाने वाली हैं। उदाहरण के तौर पर, आपने शायद किसी को कोई तसवीर भेजी हो, लेकिन अब वह आपको धमकी दे रहा/रही है या उसने आपकी तसवीर कहीं पोस्ट कर दी है। अगर आप निश्चित रूप से नहीं कह सकते कि तसवीर शेयर की गयी है, लेकिन आपको तसवीर के ऑनलाइन उभरने की जगहों से उसे निकालने में मदद की ज़रूरत है, तो यह सेवा आपके लिये है। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष या अधिक होने के बाद की कोई नग्न तसवीर है, तो आप stopncii.org पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

टेक इट डाउन कैसे काम करता है?

टेक इट डाउन 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों की नग्न, अर्धनग्न या लैंगिक रूप से अश्लील तसवीरों या वीडियोज़ पर एक हैश वैल्यू नामक अनोखा डिजिटल फिंगरप्रिंट लगाता है। ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स अपनी सेवाओं में इन तसवीरों या वीडियोज़ को पहचानने के लिये इन हैश वैल्यूज़ का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस प्रकार के घटक को निकाल सकते हैं। इस पूरी प्रक्रिया में तसवीर या वीडियो आपके डिवाइस से बाहर नहीं जाती और न ही उसे कोई देखता है। NCMEC को सिर्फ हैश वैल्यू दिया जाता है।

आइये देखें यह कैसे काम करता है:

अपने डिवाइस से हैश की जाने वाली तसवीर या वीडियो चुनें और ‘‘गेट स्टार्टेड’’ पर क्लिक करें

प्रत्येक तसवीर या वीडियो के लिये, टेक इट डाउन एक ‘‘हैश’’ या डिजिटल फिंगरप्रिंट तैयार करेगा, जिसका इस्तेमाल उस तसवीर या वीडियो की सही प्रति को पहचानने के लिये किया जा सकता है।

आपकी तसवीर या वीडियो आपके डिवाइस में ही रहती है और उसे कहीं अपलोड नहीं करना पड़ता। हैश NCMEC द्वारा तैयार एक सुरक्षित सूची में जोड़ दिया जाता है, जिसे सिर्फ सहभागी ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स के साथ शेयर किया जाता है, जिन्होंने आपके अंतरंग हैशेज़ ढूंढने के लिये अपनी सार्वजनिक या अनएन्क्रिप्टेड साइट्स और ऐप्स को स्कैन करने के लिये इस सूची का इस्तेमाल करने की स्वीकृति दी हो।

अगर किसी ऑनलाइन प्लैटफॉर्म को अपनी सार्वजनिक या अनएनक्रिप्टेड सेवा पर हैश वैल्यू से मेल खाने वाली तसवीर या वीडियो का पता चलता है, तो वह इस घटक को ज़्यादा प्रसारित होने से रोकने की दिशा में क़दम उठायेगा।

यहाँ जमा करने के बाद तसवीरों/वीडियोज़ को किसी सोशल मीडिया पर शेयर न करें। आपकी तसवीर या वीडियो का हैश वैल्यू लिस्ट से जुड़ते ही ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स उसका इस्तेमाल उनकी सार्वजनिक या अनएन्क्रिप्टेड सेवाओं को स्कैन करने के लिये कर सकते हैं। अगर आप भविष्य में यह घटक पोस्ट करते हैं, तो उसे फ्लैग किया जा सकता है और आपका सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।

पहले से पोस्ट किये जा चुके घटक को निकालने में ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स की क्षमता सीमित हो सकती है, अतिरिक्त सहायता के लिये, या अगर आपको पता है कि आपकी तसवीर या वीडियो को कहाँ पोस्ट किया गया है, तो आप NCMEC की CyberTipline के पास रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं, जहाँ हम अतिरिक्त सेवाऍं और सहायता प्रदान कर सकते हैं।

सबसे महत्वपूर्ण बात, कृपया याद रखें कि आप अकेले/अकेली नहीं हैं! इस सेवा और अन्य संसाधनों पर अधिक जानकारी के लिये, संसाधन एवं सहायता का पेज देखें।

संसाधन देखें

heading decoration

संसाधन और सहयोग

View Support Resource

अगर आप सीधे विभिन्न ऑनलाइन प्लैटफॉर्म को सूचित करने से संबंधित जानकारी समेत ऑनलाइन घटक को हटाने के संबंध में अतिरिक्त सहायता चाहते हैं।

View Support Resource

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज करना चाहते हैं, जो आपको इन तसवीरों या अन्य किसी प्रकार के ऑनलाइन उत्पीड़न की धमकी दे रहा है।

View Support Resource

अगर आप युनाइटेड स्टेट्स में हैं और भावनात्मक सहायता के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं, तो NCMEC की मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिये नीचे क्लिक करें